
देर रात करीब 12:30 बजे एक तेज रफ्तार कार (संख्या JH05EB 2370) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त कार में चार युवक सवार थे. गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उन्होंने तुरंत जुगसलाई थाना पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर जांच शुरू की.पुलिस यह जांच कर रही है कि कार की रफ्तार कितनी थी और चालक ने नियंत्रण क्यों खोया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर तेज गति से वाहन गुजरते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है. सूत्रों का यह भी कहना है कि कार में सवार युवकों ने शराब का सेवन किया हो सकता है. पुलिस ने इस पहलू की जांच शुरू कर दी है.