
घटनास्थल उनके घर से करीब 9 किमी दूर लच्छीपुर पंचायत के चाड़रीकल गांव के पास है।वह दो दिनों पूर्व अपने घर से खेत के लिए निकले थे और 11 बजे के बाद लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बावजूद पता नहीं चलने पर इसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की गई थी। लगातार प्रयास के बाद रविवार की शाम को चरवाहे से मिली सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनके शव को एक पेड़ पर लटकते देखा गया। करीब 20 फीट की ऊंचाई पर होने एवं अंधेरे की वजह से पुष्टि नहीं हो पा रही थी। सोमवार को चाड़रीकल गांव स्थित डूंगरी जंगल में पहुंचे पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने एक पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलते कंठीराम के शव को उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
पहुंचे थे। घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।