
जमशेदपुर : अयोध्या की तर्ज पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में बने राम मंदिर में रविवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने मिलकर 11 हजार दीप प्रज्वलित किए, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम के दौरान रघुवर दास ने कहा, जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, तब पूरे देश ने दीपोत्सव मनाया था। तभी से यह परंपरा चली आ रही है कि हम भगवान राम की घर वापसी की खुशी में दीप जलाते हैं और भक्ति में लीन हो जाते हैं। उसी भावना के साथ आज सिदगोड़ा के राम मंदिर में भी दीपोत्सव मनाया गया।