
मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम): दक्षिण इच्छड़ा पंचायत के जादूगोड़ा यूसीआईएल कॉलोनी में रविवार को राजनीतिक माहौल उस वक्त बदलता नजर आया जब सैकड़ों युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की। यह इलाका, जिसे अब तक भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता था, अब बदलाव की राह पर अग्रसर दिख रहा है।
कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्टर सोरेन तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश भगत मौजूद रहे। हरेन सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ली और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
इस अवसर पर कुणाल षाडंगी ने कहा, जनता अब एक शिक्षित, मृदभाषी और जनता से जुड़ा प्रतिनिधि चाहती है। हम सभी मिलकर युवा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएँ और स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें।
वहीं, युवा नेता हरेन सिंह ने कहा, यह तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में जादूगोड़ा और आसपास के इलाकों से सैकड़ों और युवा झामुमो में शामिल होंगे। यह जन आंदोलन अब रुकने वाला नहीं।
इस कार्यक्रम के साथ झामुमो ने मुसाबनी विधानसभा क्षेत्र में अपनी जनाधार को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है।
