
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी जवाहरनगर निवासी वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान उर्फ काले और उसके एक सहयोगी जाकिरनगर के नयाब हुसैन उर्फ टेनिस उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने बताया कि घायल अबु सनान रोमी उर्फ बॉबी के बयान पर मानगो थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी वसीम अंसारी को पारडीह मध्य विद्यालय के पास से और नयाब हुसैन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार वसीम की निशानदेही पर पुलिस ने नयाब हुसैन के घर से घटना में प्रयुक्त हथियारों में एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल (JH05CM-4272) भी जब्त की है.पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गोलीकांड का कारण वसीम अंसारी और घायल बॉबी के बीच पैसे का लेन-देन था. इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद वसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर बॉबी को गोली मार दी. इस घटना में वसीम के अलावा रौनक और शाहरूख खान उर्फ चुहा बच्चा भी शामिल थे, जो पुलिस दबिश के चलते पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं.पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान उर्फ काले पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ मानगो, आजादनगर, बोड़ाम और बिरसानगर थानों में हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं. वसीम का नाम 2021 से लगातार कई कांडों में सामने आता रहा है, जिससे यह साफ है कि वह एक शातिर और सक्रिय अपराधी है.इस पूरे अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-1) भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मानगो थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद, सहायक निरीक्षक अमित कुमार, रविशंकर कुमार, चंदन कुमार और अंगरक्षक राहुल कुमार व मधुसूदन बानरा शामिल थे. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.