छात्रवृत्ति भुगतान में देरी से भड़के विद्यार्थी एआईडीएसओ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, दी राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

सरायकेला :राज्य में छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी से विद्यार्थियों में ग़ुस्सा उभर आया है एआईडीएसओ, यानी ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की सरायकेला-खरसावां जिला कमिटी ने चांडिल एसडीओ के माध्यम से आदिवासी कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपा। एआईडीएसओ के जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच आपसी टकराव का सीधा नुकसान विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है। यूजी, पीजी, बीएड, लॉ, बीटेक और फ़ार्मेसी जैसे कोर्सों के छात्रों को अब तक सत्र 2024–25 की छात्रवृत्ति नहीं मिली है। महतो ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से छात्रवृत्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जबकि सरकार कागज़ों पर विकास के दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि जहाँ नेताओं और अधिकारियों के वेतन व सुविधाओं में वृद्धि हो रही है, वहीं छात्रों को अपने हक़ के लिए महीनों और वर्षों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। कई छात्रों को फीस न भर पाने की वजह से परीक्षा से भी वंचित होना पड़ा है।
अगर सरकार ने जल्द भुगतान नहीं किया, तो एआईडीएसओ राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा। विशेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष, एआईडीएसओ संगठन ने ज्ञापन के ज़रिए सरकार से लंबित छात्रवृत्तियों का शीघ्र भुगतान, सत्र 2025–26 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू करने और वितरण प्रणाली को सरल और समयबद्ध बनाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान युधिष्ठिर प्रमाणिक, समीर महतो, राजा प्रमाणिक, सत्यजीत प्रमाणिक, साधन प्रमाणिक, रोहित प्रमाणिक, राजीव महतो, राहुल महतो, कार्तिक महतो समेत दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *