
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा से बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक का नाम शेख सादुल है, जो पेशे से ड्राइवर है।
पुलिस के अनुसार, जिस स्कार्पियो गाड़ी से बच्चे को अपहरण कर मुर्शिदाबाद ले जाया गया था, वह सादुल ही चला रहा था। साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस अपहरण में अमीन शेख समेत तीन अन्य आरोपी भी शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें मुर्शिदाबाद में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
सिटी एसपी ने बताया कि अपहरण की वजह पैसों का लेन-देन विवाद था। जिन मजदूरों ने बच्चे का अपहरण किया, वे अपहृत बच्चे आरिश गद्दी के पिता फिरदौस गद्दी के भाई फिरोज गद्दी की कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे। मजदूरों का कुछ भुगतान बकाया था, जिसे लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद के चलते उन्होंने बच्चे को आइसक्रीम खिलाने और घुमाने के बहाने अपने साथ ले लिया।
मजदूर बच्चे को रामदास भट्टा से लेकर चेपा पुल होते हुए पटमदा मार्ग से मुर्शिदाबाद निकल गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की और मुर्शिदाबाद में छापेमारी कर मुख्य आरोपी शेख सादुल को गिरफ्तार कर लिया।
बाकी आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रेस वार्ता के बाद बच्चे के परिजनों ने सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।