
जमशेदपुर मे हैक्सायर इंफ़्रा का पहला ब्रांच बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी के समक्ष खुला, आपको बता दें हैक्सायर इंफ़्रा पैन इंडिया कार्य करती हैँ और यह मूल रूप झारखण्ड की ही कंपनी हैँ जो पुरे देश मे कंस्ट्रक्शन का कार्य करती हैँ, कंपनी अपने ग्राहकों को कंस्ट्रक्शन की पूरी सुविधा उपलब्ध करवाती हैँ, इसमें ग्राहक को केवल अपना जमीन देना होता हैँ जिसके बाद कंपनी ग्राहक को उनके पसंद का कंस्ट्रक्शन तैयार कर देगी, इसमें कंपनी के द्वारा बिल्डिंग मटेरियल से लेकर इलेक्ट्रीकल, प्लंबिंग समेत पूरा इंटीरियर तक डिजाइन कर देगी, कंपनी डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों ही प्रोजेक्ट पर कार्य करती हैँ, कंपनी का दावा हैँ की एक डोमेस्टिक कंस्ट्रक्शन को केवल पांच से सात महीने मे ही पूरा कर देती हैँ, इसके ब्रांच का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह ने फीता काटकर किया, मौके पर हैक्सायर इंफ़्रा के सी.इ.ओ रंजीत पाठक, ब्रांच हेड सह डिस्ट्रिकट कोरडीनेटर प्रियरंजन सिंह (सोनू), निदेशक शशि कुशवाहा उपस्थित रहे, कंपनी के सी.इ.ओ रंजीत पाठक ने इस दौरान कहा की हैक्सायर इंफ़्रा एक ऐसी कंस्ट्रक्शन कंपनी हैँ जो एक ही छत के निचे कंस्ट्रक्शन का पूरा समाधान उपलब्ध करवाती हैँ, ग्राहक को केवल अपना जमीन देना होता है और कंपनी ग्राहक के चयनित डिजाइन के अनुसार पूरा कंस्ट्रक्शन पूरा कर देती हैँ, साथ ही ग्राहक को कंपनी फ्री डिजाइन भी उपलब्ध करवाती हैँ, यह भारत की पहली डिजिटल कंस्ट्रक्शन कंपनी हैँ, ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से अपनी बुकिंग कर सकते हैँ, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी साइट विजिट कर आगे कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू करते हैँ, और तय समय के भीतर इसे पूरा करते हैँ, झारखंड राज्य के रांची, हजारीबाग और धनबाद मे कंपनी पूर्व से ही प्रोजेक्ट चल रहे हैँ और जमशेदपुर मे चौथा ब्रांच शुरू किया गया हैँ जिससे की जमशेदपुर शहर वासी भी इसका लाभ उठा पाएंगे, इस मौके पर कंपनी के अधिकारी बिंदु डांगी, पिंटू प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, अरविन्द कुमार, भाई शिवांआनंद,चित्तरंजन सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे.