
जमशेदपुर में आज डॉ अम्बेडकर एससी, एसटी माईनोरिटी वेलफेयर समिति के बैनर तले एक विरोध मार्च निकाला गया। यह विरोध मार्च मनुवादी अधिवक्ता द्वारा मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में आयोजित किया गया।
विरोध मार्च साकची से शुरू होकर जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचा, जहां यह प्रदर्शन में तब्दील हो गया। प्रदर्शन के दौरान भीम सेना के सदस्यों ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
डॉ अम्बेडकर एससी, एसटी माईनोरिटी वेलफेयर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकना संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ कृत्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी अधिवक्ता पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।
