
आदर्श मानगो के कुमरुम बस्ती निवासी तपन कुम्भकार का बेटा था, जो मजदूरी करने के लिए अपने बेटे को साथ लेकर आस्था सिटी टाउन आया था।
जानकारी के अनुसार, दोपहर का खाना खाने के बाद आदर्श घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह पास में बने खुले सेप्टिक टैंक में गिर गया। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पास में उसका चप्पल पड़ा मिला, जिससे परिजनों को शंका हुई। सेप्टिक टैंक की जांच करने पर आदर्श बेहोशी की हालत में मिला।
परिजन उसे तत्काल मर्सी अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों में टाउनशिप प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। बिना ढक्कन के खुले सेप्टिक टैंक को हादसे का जिम्मेदार माना जा रहा है। लोगों की मांग है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए।
