
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और छापेमारी की पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे, लेकिन 6 युवक को मौके से पकड़ लिया गयाहिरासत में लिए गए सभी युवकों को थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड नितेश कुमार गुप्ता के साथ सभी युवक देर रात स्वास्थ्य केंद्र परिसर को अड्डा बनाकर नशा कर रहे थे, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल था थाना प्रभारी ने कहा कि नशे की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में लगातार गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियां गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस आगे भी ऐसे ठिकानों पर कार्रवाई जारी रखेगी, ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
