
गिरिडीह में लगातार तीन महीने से बिजली समस्या से जूझ रहे हुट्टी बाजार के लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने नगर भवन के समीप सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हुआ।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तीन महीने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।