
जहां लगातार बारिश से भीगे कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन वर्षीय मासूम श्रद्धा नापित की मौत हो गई. हादसे के वक्त मासूम अपनी मां पूजा नापित के साथ सो रही थी जबकि पिता आनंद नापित अपने बहन के घर गए हुए थे. रात लगभग एक बजे अचानक दीवार गिर गई और सीधे बच्ची के ऊपर आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां बाल- बाल बच गई. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मकान में नमी आ गई थी, जिसके चलते दीवार कमजोर होकर गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने परिजनों को हर संभव सरकारी सहयोग राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.
रमण विश्वकर्मा (आमदा ओपी प्रभारी)