
बुंडू दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बुंडू अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें सारे पंडाल समितियों, ओर थाना प्रभारियों, अंचलाधिकारी, बीडीओ, नगर पंचायत व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीओ ने कहा कि “पूजा शांति और सौहार्द के माहौल में मनाई जाए, सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जायेगा ।” बैठक में पंडाल निर्माण, विद्युत सुरक्षा, आपात निकास, अग्निशमन और भीड़ प्रबंधन के दिशा-निर्देश दिए गए और बुंडू एसडीएम ने ये भी कहा कि रात दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर बंद रहेगा और डीजे बजाने पर भी पाबन्दी रहेगा
