
बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के टूटेन गार्डेन में डकैती की योजना बनाने वाले दो अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस के त्वरित कार्रवाई से बोकारो में एक बड़ी आपराधिक घटना को टाला दिया है। यह कार्यवाही बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया था । बोकारो पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली रही थी कि बोकारो के टूटेन गार्डन में बड़ी संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने घेराबंदी कर मौके से दो अपराधियों हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया वही अन्य अपराधी फरार हो गए।पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद कीया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकुमार यादव और कुनाल कुमार के रूप में हुआ है। पुलिस कि माने तो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जारी है। वही पुलिस की इस मुस्तैदी ने शहर में अपराधियों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फेरा है ।
आलोक रंजन सिटी डीएसपी
