रामगढ़ गिद्दी सी रोड सेल में कार्यरत मजदूरों को वेतन नहीं मिलने पर मैनुअल लोडिंग की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया

Spread the love

समीम नामक लिफ्टर द्वारा अपनी मनमानी भ्रष्टाचार जारी है मजदूरों के हक का पैसा नहीं दिया जा रहा है।

रामगढ़ जिले के सीसीएल अरगड्डा एरिया गिद्दी सी रोड सेल में कार्यरत मजदूरों को वेतन नहीं मिलने पर मैनुअल लोडिंग की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया, विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मजदूरों का कहना है सीसीएल क्षेत्र में दर्जनों गांव के रैयत विस्थापित प्रभावित को रोजगार के नाम पर लोकल सेल में रखा गया था, ताकि सभी को रोजगार जीवन यापन चल सके, और यहां पिछले चालीस साल से यहां पांच हजार ग्रामीण रोजगार से जुड़े हुए हैं, और ऐसे में सीसीएल प्रबंधन, लिफ्टर और बिचौलियों द्वारा षड्यंत्र के तहत दरकिनार करने का प्रयास किया जा रहा है उसी मंशा के कारण पिछले कई महीनों से लिफ्टर द्वारा इनका सारा कोयला जेसीबी मशीन पोकलेन के माध्यम से लोडकर मैन पावर को भेजा जा रहा है और मजदूरों को वेतन नहीं दिया जा रहा है, हालांकि लोकल सेल में कार्यरत हजारों मजदूर कोयला का पत्थर चूनकर हटाते हैं और कोयले का चूर को किनारे किया जाता है,रोड सेल में सीसीएल प्रबंधन द्वारा ग्रामीण मजदूरों के लिए रोजगार के नाम पर प्रती गाड़ी आठ से नौ हजार निकाले जाते हैं जिसमें सारा पैसा बंदरबांट होकर मजदूरों को गाड़ी भरने के नाम पर साढ़े तीन हजार 3500 रुपए मिलते हैं, बिचौलियों और लिफ्टर इससे भी संतुष्ट नहीं हैं, जिसे लेकर मजदूरों को बाहर निकालने का षड्यंत्र रचा जा रहा और अब इन मजदूर लोगों को धमकी दी जा रही है कि आप लोगों का ज्यादा यहां काम नहीं है,हम लोग पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन से कोयला लोड करते हैं , जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया गया,कहा जब-तक मेनुअल लोडिंग नहीं दिया जाता विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा।
आपको बता दें कल ही गिद्दी सी रोड सेल में भ्रष्टाचार मामले में सात लोगों को सीबीआई टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है, उसके बाद भी समीम नामक लिफ्टर द्वारा अपनी मनमानी भ्रष्टाचार जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *