
आज दिनांक 8 सितंबर 2025 को NH 33 बालिगुमा स्थित मथुरा पैलेस मे – स्वर्गीय श्री सिरोमन सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज आरम्भ संस्था एवं सीरोमन सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। सर्वप्रथम ट्रस्ट के अध्यक्ष मथुरा सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, विजय खान, एल. बि. सिंह, प्रिंस सिंह, अनीता सिंह, आरंभ संस्था के संस्थापक सत्यम सिंह और अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह ने स्वर्गीय सीरोमन सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सत्यम सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाना रहा। शिविर में युवाओं के साथ-साथ विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। नारायणा हेल्थ ब्लड सेंटर की टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया और एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।
आरंभ के अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह ने बताया कि स्वर्गीय सीरोमन सिंह जी ने सदैव समाज सेवा और शिक्षा को अपना ध्येय माना। उनकी प्रेरणा से आरम्भ संस्था और सीरोमन सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस वर्ष, उनकी 25वीं पुण्यतिथि को और भी विशेष बनाने हेतु इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और अधिक से अधिक लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की।
