
जिसमें करीब पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए दोनों गुटों को तितर-बितर कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो लोगों को हिरासत में लिया है और फिलहाल क्षेत्र में कैंप कर रही है. घटना जुगसलाई ओवरब्रिज के नीचे हुई. बताया जाता है कि वहां कुछ युवक अड्डाबाजी और नशाखोरी किया करते हैं जिससे आसपास के लोग परेशान रहते हैं. रविवार की रात युवकों के बीच गाली-गलौज शुरू हुआ, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसके बाद नशे में धुत युवकों ने मिलकर पथराव कर दिया. इस घटना में राहुल, अश्विनी, पलक समेत पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में मोहम्मद समीर, कैफ जुनैद, महफूज समेत अन्य युवक शामिल थे. आरोप है कि इन लोगों ने लाल रंग की कार लगाकर कुछ युवकों के साथ मारपीट और गाली- गलौज की, और विरोध करने पर पथराव कर दिया.
