यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीएल) के तुरामडीह खदान में काम कर रहे ठेका मजदूर जयराम हांसदा की काम के दौरान अचानक मौत हो गई

Spread the love

यह घटना क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना दिया है। मृतक जयराम हांसदा का परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है। मजदूर की मौत को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और यूसीएल प्रबंधन के बीच विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मृतक के परिजनों के लिए कई अहम मांगें रखी गईं जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को न्याय दिलाने की जोरदार अपील की और चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से यह मांग की गई कि मृतक के आश्रित को यूसीएल में स्थायी नौकरी दी जाए। इसके साथ ही मृतक के परिवार को पचास लाख रुपये का मुआवजा तथा मृतक के तीनों बच्चों को यूसीएल स्कूल में नि शुल्क शिक्षा दी जाए बैठक में केरूआडुंगरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष कान्हु मुर्मू, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, जेएलकेएम के भागीरथी हांसदा, बिक्रम टुडू, भागमत मार्डी समेत कई अन्य स्थानीय प्रतिनिधि और सामाजिक संगठन मौजूद रहे। वहीं यूसीएल प्रबंधन की ओर से जादूगोड़ा पर्सनल एचओडी राकेश कुमार, केमिकल सुपरीटेंडेंट एन नायक, पर्सनल मैनेजर गिरीश कुमार गुप्ता, डीजीएम पर्सनल आरके सिंह और अन्य अधिकारी शामिल हुएयूसीएल प्रबंधन ने बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और जल्द समाधान देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, परिजनों की मांगे पूरी होने तक क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आगामी दिनों में इस मामले पर कार्यवाही की दिशा स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *