
इसका विरोध जोहार झारखण्ड श्रमिक महासंघ ने किया हैँ, इन्होने इस मामले मे करवाई की मांग जिले के उपायुक्त से की हैँ, इन्होने कहा की संवेदक ने तक़रीबन एक माह से सभी मजदूरों को काम से बेवजह हटा दिया गया हैँ साथ ही इनका फ़ाइनल राशि भी काफ़ी कम दिया गया हैँ, इन तमाम मजदूरों ने अपने लिए न्याय दिलवाने की मांग जिले के उपायुक्त से की हैँ.
