
साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की योजनाएं कैसे पहुंचे इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक विकास की योजनाएं आज भी नहीं पहुंच पा रही है इसके लिए अधिकारियों को प्रतिबद्धता दिखानी होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक योजनाएं स्वीकृत करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास तेज करें. उन्होंने बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सभी को आगे आना होगा. इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं खासकर पशुपालन विभाग को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
