
घटना के बाद आक्रोशि लोगों ने सड़क जाम कर दिया है समाचार लिखे जाने तक लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे और दोषी की गिरफ्तारी की मांग पर पड़े हैं. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जुलूस में शामिल एक स्विफ्ट कार में मौजूद युवकों ने भिखारी को बुरी तरह कुचल दिया और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझने में जुटी है.
