
सूचना मिलते ही सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. खास बात यह है कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यालय स्थित है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने बताया कि 5 से 7 की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे. उन्होंने दुकान मालिक पर पिस्टल की बट से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने की लूट हुई है. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है
