
परिजनों के अनुसार वह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. लगातार खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.परिवार ने आसपास के थानों को इसकी सूचना दी है और आम लोगों से सहयोग की अपील की है. तसनीम के अचानक लापता होने से परिजनों में गहरी चिंता और भय का माहौल है. मोहल्ले के लोग भी उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है. पुलिस और परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को तसनीम कौसर के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो मोबाईल नंबर 7004957950 पर तुरंत संपर्क करें.
