जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गतनामोटोला में पति द्वारा पत्नी की पहले हत्या करने और फिर पति के ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है

Spread the love

पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस मामले के मुख्य आरोपी विवेक पांडेय उर्फ लड्डू पांडेय को बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 स्थित लोहा सिंह बागान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. विवेक पांडेय, जो पहले से विवाहित है और दो बच्चों का पिता है, कई महिलाओं से अवैध संबंध रख चुका है.आरोप है कि वह युवतियों के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करता था और दूसरे मोबाइल से उनकी रिकॉर्डिंग कर लेता था. बाद में निजी वीडियो का डर दिखाकर उनसे पैसे और अन्य सामान वसूलता था और दबाव डालकर संबंध बनाता था. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कई वीडियो, फोटो और लेन-देन से जुड़े सबूत बरामद किए हैं. विवेक पांडेय का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उसका बड़ा भाई सेना से भगोड़ा घोषित हो चुका है और उस पर मारपीट व फायरिंग के मामले दर्ज हैं. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि और कितनी महिलाएं उसकी जाल में फंसी थीं.एवं सवाला भाषा का पढाइ का व्यवस्था का गया है। जमदपुर लाहनगरा दश के बल जगत म अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है और उसमें जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्राएँ अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं। इस विश्वविद्यालय की छात्राओं ने खेल-कूद एवं सांस्कृतिक-साहित्यिक प्रतियोगिताओं में अन्तर विश्वविद्यालय राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक एवं प्रशस्ति प्राप्त किये हैं। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय को एक विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान बनाने की कामना के साथ मैं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएँ प्रेषित करती है
जानकारी के अनुसार मृतका शिल्पी मुखर्जी और आरोपी विवेक पांडेय पोटका स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और करीब दो वर्षों से दोनों के बीच अवैध संबंध थे. बीती रात शिल्पी वीडियो कॉल पर विवेक से आपत्तिजनक बातचीत कर रही थी, तभी उसका पति अचानक घर लौट आया. घटना देखने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पति ने शिल्पी को पूरे फ्लैट में घसीटकर बेरहमी से पीटा और धारदार चाकू से उसके सिर और गले पर वार किया. इतना ही नहीं, ओखली से कई बार वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. जब तक शिल्पी की मौत नहीं हो गई, आरोपी पति वहीं मौजूद रहा. इसके बाद उसने पूरी घटना को व्हाट्सऐप स्टेटस पर डालकर सुंदरनगर के कुदादा रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *