
जिसमें उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ी को पुरस्कार वितरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस टूर्नामेंट के आयोजन करता बिरसानगर के समाज से भी बड़े भाई जॉनी मसीह जी और युवा नेता धर्मा लोहार जी के द्वारा किया गया साथ ही साथ झारखंड को अलग राज्य दिलाने वाले झारखंड आंदोलन के पुरोधा झामुमो सुप्रीमो पुर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के सभी खिलाड़ी ने श्रद्धांजलि दिए
और 2 मिनट का मौन रखें जिसमें खिलाड़ी बहुत दूर-दूर से आए हुए खिलाड़ियों अच्छा प्रदर्शन करने में सभी कोई हौसला बढ़ाने में साथ दिए इस टूर्नामेंट में शामिल मनोहर लोहार नरेश राव सुभाष लोहार राहुल नाग प्रेम लोहार बुलेट लोहार श्यामल बाईपॉल एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी युवा साथी और क्लब के सभी कोई युवा साथी शामिल हुए…
रिपोर्टर जमशेदपुर दिव्येंदु दास राय