
चांडिल। कामिका एकादशी के अवसर पर श्री श्याम मंदिर चांडिल मे भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजन गायक सुभाष शर्मा, गिरी कुंडू ने कई भजन प्रस्तुत किए। जिससे मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण श्याममय हो गया। श्याम प्रेमियों ने कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर दुपट्टा ओढ़ाकर एवं लड्डू खिलाकर जन्मदिन की बधाई दिया। इस दौरान बाबा श्याम का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। मौके पर पवन शर्मा, राजीव साव, दुर्गा चौधरी, रोहित चौधरी, अश्विनी शर्मा, मोंटी चौधरी, हरीश सुल्तानिया उपस्थित थे।