
सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईंचा ग्राम में तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र के इईचा ग्राम में कुछ अपराधकर्मी हथियार के साथ एक घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं तथा लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य आए हैं। इसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधकर्मियों में विरेंद्र सिंह कुंतीया, पिटु कुमार रक्षित और आकाश हेम्ब्रम शामिल हैं। इनके पास से एक अवैध देशी हथियार पिस्टल, एक 9mm जिंदा गोली, चार मोबाइल, एक एयरपॉड, एक चिलम और घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त लूट और रंगदारी के कई कांडों में आरोप पत्रित हैं।पुलिस की इस कार्रवाई से लूटपाट की बड़ी घटना को रोकने में सफलता मिली है।