
इनकी गिरफ्तारी दुईलाडुंगरी इलाके से हुई है. पकड़े गए अपराधियों के पास से पिस्टल, जिन्दा कारतूस, दो खोखा, स्टील का चापड़, मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक वादी लोचन कुमार शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपनी स्कूटी से साकची से घर लौट रहे थे. तभी दुईलाडुंगरी सीपी कबीर क्लब के पास पीछे से बाइक सवार हरप्रीत सिंह गिल उर्फ राहुल गिल उर्फ गेड्डा, मोची उर्फ दादा और प्रेम कुमार उर्फ आयुष ने ओवरटेक किया. इसी दौरान मोची उर्फ दादा ने पिस्टल तानकर लोचन कुमार पर फायरिंग कर दी. तीनों अपराधी रवि खेड़ा गिरोह से जुड़े हुए हैं. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हरप्रीत सिंह गिल उर्फ राहुल गिल उर्फ गेड्डा, उम्र 24 वर्ष, निवासी दुईलाडुंगरी. धीरेन तन्तुबाई उर्फ मोची उर्फ दादा, उम्र 28 वर्ष, निवासी सोनारी जनता बस्ती. और प्रेम कुमार उर्फ आयुष साहु, उम्र 21 वर्ष, निवासी दुईलाडुंगरी के रूप में हुई है. इसकी जानकारी सिटी एसपी शिवाशिष ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. इस छापेमारी में गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार, सअनि सुभाष रजक, सअनि अजीत प्रकाश, सअनि गौरव सिंह, सअनि राज रौशन सिन्हा, उपेन्द्र कुमार बैठा, विनय कुमार राम, अंगरक्षक मनीष कुमार, आरक्षी अदयाशरण, गृह रक्षक धनजी सिंह और थाना सशस्त्र बल शामिल थे.