चाकुलिया में भारी मात्रा में चांदी-‍सोने के आभूषण बरामद, एक महिला गिरफ्तार

Spread the love

पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायगढ़ा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी के दौरान चाकुलिया पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी और सोने जैसे दिखने वाले आभूषण बरामद किए हैं। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी की यह कार्रवाई रायगढ़ा थाना कांड संख्या-224/2025 के अनुसंधान में की गई थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला की संलिप्तता सामने आई थी। यह जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने साकची में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया।

रायगढ़ा पुलिस के सहयोग से चाकुलिया थाना प्रभारी पु०अ०नि० संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बाजपेई नगर, गुलगुलिया पाड़ा क्षेत्र में छापेमारी की। पहले नेहा सबर के घर की तलाशी ली गई, जहां से एक चांदी जैसी थाली मिली। इसके बाद उसके पड़ोसी गीता सबर के घर तलाशी लेने पर एक बक्से से भारी मात्रा में चांदी और सोने जैसे दिखने वाले गहने बरामद किए गए।

पुलिस को बक्से में लोहे का सबल और एक फोल्डेबल धारदार चाकू भी मिला। बरामद आभूषणों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद गीता सबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल यह मामला अनुसंधान के अधीन है और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

जप्त सामानों का विवरण :

** चांदी जैसे दिखने वाले गहने
पायल – 37 पीस
कमरबंध – 04 पीस
कमर का झपटा – 04 पीस
माथा का फुल – 08 पीस
गले का चेन – 25 पीस
चूड़ी – 12 पीस
बेबी बल्ला – 15 पीस
तख्ती – 08 पीस
पोला – 04 पीस
अंगूठी – 72 पीस
एक थाली जिसमें गोड़ी और फूल की आकृति बनी है
अन्य चांदी जैसे विविध आभूषण
कुल वजन: 3.660 किलोग्राम

  • सोना जैसे दिखने वाले गहने
    नेकलेस – 01 पीस
    लोकैट – 04 पीस
    अंगूठी – 02 पीस
    तख्ती – 01 पीस
    कान की बाली – 14 पीस
    कुल वजन: 47 ग्राम
  • अन्य बरामद सामग्री
    एक फोल्डेबल धारदार चाकू
    एक लोहे का सबल

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
गीता सबर, पति – परदेशिया सबर उर्फ दीपक सबर, निवासी – बाजपेई नगर, गुलगुलिया पाड़ा, थाना चाकुलिया, जिला – पूर्वी सिंहभूम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *