जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों जिला पुलिस नक्सली संगठन के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। अभियान के दौरान आज जिला के टोकलो थाना क्षेत्र और सरायकेला खरसावां जिला के दरभंगा ओपी क्षेत्र से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए छुपाए गए दो-दो किलो के 16 आईईडी बम बरामद किए गए। नक्सली संगठन के द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए जंगल क्षेत्र में आईईडी बम छुपा कर रखा गया है। चाईबासा पुलिस, सरायकेला खरसावां पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान आईईडी बम बरामद किया जा रहा है। बरामद आईईडी बम को बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया।
