और अगले वर्ष ही इनके 12 की शिक्षा पूरी हो जाएगी, जिसके बाद ये किसी भी विश्वविद्यालय मे आगे की पढ़ाई करेंगे, छात्रों ने वर्तमान सत्र की पढ़ाई अपने वर्तमान कालेज मे ही पूरी करवाने की मांग उठाई हैँ, दरअसल राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जिला शिक्षा विभाग द्वारा बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार मे आयोजित छात्र सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे थे, कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत जैसे ही वे सभागार से बाहर निकले वैसे ही छात्रों ने उनका घेराव किया, इनके द्वारा एक मांग पत्र भी शिक्षा मंत्री को सौंपा गया, छात्रों के अनुसार ये सभी वर्तमान मे 12 विं की शिक्षा शहर के अलग अलग इंटर कालेजों मे कर रहे हैँ, और राज्य सरकार नई शिक्षा नीति के तहत इंटर कालेजों की पढ़ाई स्कूलों मे करवाने का निर्देश जारी किया हैँ, छात्रों के अनुसार नई शिक्षा नीति की समय अवधी वर्ष 2026 तक हैँ, और वर्तमान मे जो छात्र राज्य भर मे 12 विं की पढ़ाई कर रहें हैँ उनका सत्र भी अगले वर्ष समाप्त हो जायेगा, जिस कारण फिलहाल 12 विं के छात्रों को दूसरे स्कुल व कालेजों मे स्थानंतरित करने की आवश्यकता नहीं हैँ, और इसी कारण इन सभी ने इसी मांग को राज्य के शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा हैँ.
