इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अक्षय कोड़ा ने किया। प्रदर्शनकारियों ने जमशेदपुर शहर में तेजी से बढ़ते अवैध गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटरों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।
अक्षय कोड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के कई इलाकों में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में गलत धंधे (अनैतिक कार्य) फल-फूल रहे हैं, जिससे खासकर युवा वर्ग पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्पा सेंटर ऐसे हैं जो कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और अवैध कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं।
