
जमशेदपुर
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कदमा, शास्त्रीनगर, दोमुहानी, मानगो के शंकोसाई में डूब क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान उपायुक्त ने बागुनहातु स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और राहत शिविर में ठहरे लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आश्रय स्थलों में पेयजल, खाद्य सामग्री सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं समुचित रूप से उपलब्ध कराई जाएं और सभी आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों को राहत और बचाव सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. मीडिया से बातचीत के क्रम में उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर कंट्रोल रूम में 0657-2431028 पर संपर्क करें.