
देशभर में इसको लेकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका जा रहा है. साथ ही वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जा रही है. इधर जमशेदपुर में भी हिंदू एकता मंच द्वारा सोमवार को बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया और बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मंच के सदस्यों ने भारत सरकार से इस मामले में पहल करने की अपील की. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा.