जंहा समय से पहले स्कूल की छुट्टी होने पर 4 वर्ष के बच्चे को बिना किसी पैरेंट्स के आए स्कूल से छोड़ दिया जाता है, और बच्चा अकेले अपने घर सोनारी की ओर निकल पड़ता है, कदमा के लिंक रोड मे ट्रेफिक पुलिस द्वारा चेकिंग लगाया गया था, ज़ब पुलिस की नजर बच्चे पर पड़ी तो ट्रेफिक पुलिस के एएसआई विनय कुमार सिंह चेकिंग छोड़ कर बच्चे को अपने पास बुला कर उससे उसके घर के बारे मे जानकारी लेकर बच्चे की डायरी से बच्चे के माँ का मोबाइल नम्बर निकाल कर परिजनों को सूचना दी, उसके बाद परिजन वंहा पहुचे और अपने बच्चे को सकुशल घर ले गए, वंही एएसआई विनय कुमार ने बताया कि गाड़ियों की चेकिंग लगाई गईं थी, बच्चे को देखा गया की वह अकेला आ रहा है, वंही एक वाहन की चपेट मे आने से बच्चा बाल बाल बच गया, जिसके बाद चेकिंग छोड़ बच्चे को वे और उनके दो अन्य जवान ने संभाला और परिजनों को सूचना दी गईं, जिसके बाद परिजन पहुंचे और अपने बच्चे सकुशल घर ले गए।वंही परिजनों ने जंहा ट्रेफिक पुलिस को धन्यवाद दिया तो वंही स्कूल प्रबंध पर लापरवाही का आरोप लगाया, स्कूल पर आरोप लगाना जायज है, क्योंकि उतने छोटे बच्चे को अकेला स्कूल से नहीं छोड़ना चाहिए था, अगर आज बच्चे का एक्सीडेंट हो जाता अगर बच्चे को कोई अग़वा कर लेता तो यह किसकी जिम्मेदारी बनती, ऐसे कई सवाल स्कूल प्रबंध पर खड़ा हो रहा है,