क्षेत्र से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया है. जप्त ट्रैक्टर को आदित्यपुर और गम्हरिया थाने के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह स्थित बंद पड़े हरदेव सिंह भट्ठा के समीप खरकाई नदी से अवैध बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. यहां से एक ट्रैक्टर को अवैध बालू के साथ जप्त किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई गम्हरिया थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर बोलाईडीह रोड के समीप की गई. यहां से भी टीम ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गए. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.