जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर कांग्रेसियों ने काला बिल्ला लागकर केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया, इस दौरान इन्होने कहा की आज भाजपा युवा मोर्चा राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाल रही है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार विगत 10 वर्षो से युवाओं को ठगने का कार्य करते आ रही है, केंद्र सरकार ने वादा किया था की हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां दी जाएगी, लेकिन उनका वादा अधूरा है, उलटे अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर युवाओं को ठगने का कार्य किया जा रहा है, इसके खिलाफ भी भाजपा को आक्रोश रैली निकालनी चाहिए, इन्होने कहा की पहले केंद्र की भाजपा सरकार अपने वादे को पूर्ण करें उसके बाद ही किसी पर दोषारोपण करें.