पश्चिमी सिंहभूम के टेबो थानाक्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ पीएलएफआई के दो उग्रवादी सदस्य बिरसा पूर्ती उर्फ चट्टान सिंह और सोमा बोदरा उर्फ गांजा उर्फ गंजड़ा को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक बंदूक, एक देशी कट्टा, भाकपा माओवादी का चंदा लेवी रसीद, दो मोटरसाईकिल, 12 पीस छर्रा आदि सामान बरामद हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दोनों को हथियार के साथ सोंगरा चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ पारस राणा ने आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पहले पीएलएफआई के मामले में जेल जा चुके हैं और जेल से बाहर आने के बाद अब भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी वसूली की तैयारी कर रहे थे। पारस राणा, एसडीपीओ, पोड़ाहाट चक्रधरपुर