सी . पी कबीर क्लब (टूईलाडुंगरी) प्रांगण में सावन महोत्सव मनाया गया | महिला समिति की अध्यक्षा देवकी साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ

Spread the love

, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सीता सिंह जी विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार, अध्यक्ष मनमोहन लाल साहू उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत कबीर जी की आरती के साथ हुई। साथ ही अतिथि द्वारा दीप जलाया गया समिति की महिला द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर अतिथियों को सम्मानित किया गयासभी महिलाएं हरी साड़ी चूड़ी बिंदी पूरा साज सिंगार कर के आई थी महिलाओं के बीच सावन क्वीन और सावन महतारी, फन गेम्स बम- ब्लास्ट, पासिंग बॉल, मेहंदी प्रतियोगिता, सावन महोत्सव का( लकी ड्रा) भाग्यशाली महिला। सभी सामाजिक संगठनों से आए हुए अध्यक्ष/ महामंत्री एवं सभी पदाधिकारी का स्वागत सम्मान किया गया। सोनी और पूजा ठाकुर के द्वारा छत्तीसगढ़ी और सावन के गीतों पर नृत्य हुआ।अंत में प्राइज वितरण के साथ साथछत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ तरह-तरह के खाने की चीजों का आनंद उठाया गया। मंच संचालन नीतू साहू और धन्यवाद ज्ञापन हेमा साहू। मेहंदी प्रतियोगिता का जजमेंट श्रीमती भारती साहू और डिंकी साहू ने किया। फूड स्टॉल में नंदिनी- मोमोज कोमल- छोले भटूरे पुष्पा के-अपे ,फ्रेंच फ्राई सोनी- मटर चाट मैंनादेवी- उड़द दाल बड़ा, हर्षा-आचार ,पापड़ ,मसाला, नाश्ता का सुखा आइटम कार्यक्रम में शामिल देवकी साहू ,मंजू साहू ,हेमा साहू, नीतू साहू, जमना देवी ,अनीता साहू, बेबी, पुष्पा,जुगबती, मैना देवी ,मंजु ठाकुर, ज्योति,नैनेश्वरी ,जानकी देवीसावन क्वीन– संगीता साहु सावन महतारी –ननेश्वरी देवी भाग्यशाली महिला –सावित्री निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *