शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था “नमन शहीदों के सपनों को” के तत्वाधान में सरदार उधम सिंह के शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स यूनियन महामंत्री आर के सिंह एवं शहर के अनेक गण्यमान्य लोगों , महिलाओं एवं युवाओं की गरिमामय उपस्थिति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि आजादी की लड़ाई का इतिहास क्रांतिकारियों के विविध साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है, उन्हें अपने शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा। उनके शौर्य एवं बलिदान की मार्मिक व साहसिक गाथा आज भी भारतीयों को प्रेरणा देती है और देती रहेगी।आर के सिंह ने कहा नमन है ऐसे वीरों को जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया देश के लिए ऐसे बलिदानियों के को याद कर युवाओं को जागृत करने के लिए नमन परिवार की विचारधारा को नमन है जो आज की युवा पीढ़ी को भी उनकी शहादत को याद दिला देशभक्ति की भावना से जोड़ने का काम कर रहा है।चमकाता आईना के संपादक जयप्रकाश राय ने कहा उधम सिंह के जज़्बे, वीरता और सोच को उनकी शहादत को देश भूल नहीं सकता. यदि आज के युवक उनके के बताये हुए मार्ग पर चलें, तो न केवल अपना, अपितु देश का मस्तक भी ऊँचा कर सकते हैं।वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राजेश पांडे, वरीय समाजसेवी राम केवल मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता रितिका श्रीवास्तव एवं अन्य ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पप्पू राव ने किया।इस अवसर पर सुखविंदर सिंह निक्कू, वरुण कुमार, महेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, प्रवीण पांडे, सुखविंदर सिंह, जसवंत सिंह भोमा, हरि साडिंल, किरण सिंह, लख्खी कौर, आभा वर्मा, अनीता सिंह, डी मनी, सीता सिंह, सुलोचना देवी, रिंकू दुबे, ममता सिंह, सिमी कश्यप, सावित्री देवी, महालक्ष्मी देवी, ममता पुष्टि, ममता साहा, सीमा गोस्वामी, रेनू सिंह, रेणु प्रसाद, राधिका देवी, अनुराधा, कमलजीत कौर एवं अन्य ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।