
श्री श्री शिव भक्त मंडल द्वारा सावन के पावन अवसर पर चतुर्थ सोमवार के शुभ दिन 12 अगस्त को जिंदे मंदिर,धर्मशाला रोड जुगसलाई में द्वितीय वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। बाबा भोलेनाथ को 11 पुरोहितों के द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्र घट से अभिषेक कराया जाएगा। साथ ही रात्रि जागरण का भव्य आयोजन किया जाएगा। बाबा का अलौकिक शृंगार एवं छप्पन भोग विशेष आकर्षण के केंद्र रहेंगे। इसके पूर्व प्रत्येक सोमवार को बाबा का श्रृंगार एवं पूजन कमिटी के सदस्यों द्वारा कराया जाएगा, एवं संध्या में महाआरती होगी। कमिटी की ओर से अध्यक्ष चंदन शर्मा ने शिव भक्तों से अपील की है की उपरोक्त सभी अवसर पर उपस्थित होकर भगवान के दर्शन कर पुण्य के भागी बने।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज शर्मा,आशीष अग्रवाल,नीरज शर्मा,जीतेश अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल,आदित्य शर्मा,मुकुल अग्रवाल,धर्मेंद्र,जितेंद्र,सागर गुप्ता,राजू मित्तल,सौरव गुप्ता,राजा,प्रभाकर,रितिक खिरवाल आदि सक्रिय है।