जमशेदपुरकारगिल विजय दिवस के 25 वीं पूर्व संध्या पर भाजयुमो की ओर से जमशेदपुर के गोलमुरी जोगर्स पार्क से शहीद स्थल तक मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजू कार्ला शामिल हुए. अपने संबोधन में उन्होंने कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके शहादत की वजह से देश अमन- चैन की सांस ले रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद पर भरोसा करनेवाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस मौके पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.