चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) नौरंगराय सुर्य देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में सोमवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार द्वारा महर्षि वेदव्यास के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह एवं भक्ति पूर्ण भाव से मनाया गया। कक्षा शिशु प्रवेश से दशम तक के सभी छात्रों ने गुरु पूजन किया। इस दौरान सभी छात्रों ने गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विधालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन , नृत्य, कविता प्रस्तुत किए। इस मौके पर विधालय के उप प्रधानाचार्य सुब्रतो चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।