चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल के चौका स्थित एमआर एलॉय स्पोंज प्लांट के कर्मचारी उत्तम लायेक की दुर्घटना में मौत हो गया। जिसके बाद परिजनों ने मुआवजा को लेकर आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो से संपर्क किया। हरेलाल महतो के निर्देश पर उनके अनुज देवराज महतो के नेतृत्व में एमआर एलॉय कंपनी के प्रबंधन से बात कर चांडिल के चिलगु स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में कंपनी प्रबंधन और मृतक उत्तम लायेक के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में वार्ता हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि एमआर एलॉय प्रबंधन की ओर से मृतक उत्तम लायेक के तीन बेटियों के नाम पांच – पांच लाख कुल 15 लाख रुपये मुआवजा राशि दिया जाएगा। मृतक उत्तम लायेक की बड़ी बेटी अंजली लायेक को उसके योग्यता अनुसार कंपनी में ही नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा स्वर्गीय उत्तम लायेक के श्राद्धकर्म के लिए तत्काल डेढ़ लाख रुपये भुगतान किया गया और श्राद्धकर्म में डेढ़ लाख के अलावे अतिरिक्त खर्च को भी कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा।हरेलाल महतो ने उत्तम लायेक की मौत दुःख व्यक्त किया है।बैठक में रामप्रसाद महतो, अश्विनी महतो,मनोज महतो, प्रकाश महतो, दिलीप महतो, सुखराम महतो ,जबा लायक,तिलका देवी आदि मौजूद थे।