क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट और अत्यधिक मुनाफा के नाम पर सैकड़ो लोगों को लगाया चूना.क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट और अत्यधिक मुनाफा के नाम पर 5 करोड़ के साइबर ठगी मामले में झारखंड सीआईडी की साइबर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हूए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । दरअसल, क्रिप्टोफ्रेंस के नाम पर राजधानी रांची समेत राज्य के दूसरे जिलों करीब 200 लोगों से लगभग 5 करोड़ रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. OROPAY के एजेंट को विदेश का टूर कराया जाता था. आरोपी दुबई और रूस जैसे देशों में एजेंट को सैर सपाटे और अपने जाल में फसाने के लिए करवाते थे टूर झारखंड सीआईडी की साइबर थाना पुलिस ने अमित जायसवाल नाम के एक आरोपी को दिल्ली से जबकि एक अन्य आरोपी शशि शंकर उर्फ विक्की को बिहार से गिरफ्तार करके जेल भेजा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से सीआईडी पुलिस ने तीन मोबाइल, तीन सिम कार्ड बरामद किए है.*अनुराग गुप्ता , डीजी ( Director General) सीआईडी**नेहा बाला ,डीएसपी , सीआईडी झारखंड*