जहा रूम में शराब,गाजा और हुक्का के सेवन करते कुछ युवक युवतियों को पकड़ा, वहीं होटल मालिक पर भी कारवाई करने का निर्देश एसडीएम ने दिया lजमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के होटल अतिथि भवन में पुलिस ने एक सूचना पर टीम बना कर छापेमारी किया, जहा पुलिस को लगभग सभी रूम में कपल मिले मगर कुछ रूम में पुलिस को युवतियों के साथ हुक्का,शराब,और गाजा मिला, जिसे पुलिस जप्त कर करवाई में पांच युवक और दो युवतियों को हिरासत लेकर पूछ ताछ कर रही है, वही प्रशासन कि माने तो यहां हो ना हो ग़लात हो रहा था जिस कारण दो युवतियों को हिरासत में लिया गया है वही एक ही रूम में चार युवक थे जिन्हें भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, वही प्रशासन के अनुसार होटल की रजिस्टेशन इत्यादि की जांच की जाएगी, जिसके उपरांत उन पर भी करवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह होटल झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल भुइया का है