
जहां मंत्री बन्ना गुप्ता नें विधायक सरयू राय के खिलाफ एक मामले में वारंट निकालकर सरयू राय को जेल भेजने के लिए पुलिस पर प्रेशर बनाया, इसकी जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय नें स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार मामले को लेकर अब इडी के पास जाएंगे, सरयू राय ने कहा कि मंत्री आलमगीर के नौकर के घर करोड़ों रुपए की जगह स्वास्थ्य मंत्री के घर इडी की कार्रवाई हुई तो चार गुना रुपए और संपत्ति बरामद होगा, स्वास्थ्य मंत्री ने करोड़ों का बहरागोड़ा में संपत्ति एकजुट किया है, सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता का षड्यंत्र विफल हो गाया, पर इस षड्यंत्र का जवाब मै जरूर दूंगा l