देखते ही देखते हैं आग की ऊंची ऊंची लपटे पूरे अस्पताल को अपने आघोस में लेने को अमादा हो । देखते ही देखते यह आग विकराल रूप लेकर न्यू निर्मित अस्पताल को पूरे निगल जाने के लिए अमादा थी । झारखंड सरकार और बोकारो स्टील की फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है । बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के लोहांचल में न्यू निर्मित सुपर स्पेशलिस्ट कैंसर अस्पताल में अचानक आग लग गई । आग धीरे धीरे विकराल होती चली गई और इस अस्पताल में आग इतनी तेजी से फैली की आस पास में रहने वालों की चीख पुकार मच गई । धुएं की गब्बर और आग की ऊंची ऊंची लपटे देख लोगो के रोंगटे खड़े हो गए। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते हैं झारखंड सरकार की फायर ब्रिगेड की गाड़ी और बोकारो स्टील फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर फायर के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए कई घंटो से मशक्कत कर यह विकराल आग पर काबू पाया । यह भयावा आग कैसे लगी इसका पता तो नहीं चल सका है लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रचंड गर्मी के चलते शॉर्ट सर्किट हो या अस्पताल के अंदर एसी प्लांट में वेल्डिंग का काम चलने से निकली चिंगारी से आग लगने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है यह भयावा आग लगने से सुपर कैंसर स्पेशलिस्ट अस्पताल में कितने का नुकसान हुआ है इसका मूल्यांकन अस्पताल प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा सका है। लेकिन यह कयास लगाए जा रहा हैं कि करोड़ों का नुकसान अस्पताल प्रबंधन को हुआ होगा । यह सुपर स्पेशलिस्ट कैंसर अस्पताल 7 जुलाई को इसका उद्घाटन होना था लेकिन उससे पहले ही यह अस्पताल आग का भेट चढ़ गया ।