तीन ट्रेनों के बामरा‌ में ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोग रेल पटरियों पर बैठे, रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार, राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी और हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों के बामरा में ठहराव की मांग को लेकर हज़ारों स्थानीय लोगों ने 12 घंटे का रेल चक्का जाम कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में लोग रेल पटरियों पर बैठ गए हैं। जिसके कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों को डाइवर्ट करने की खबर है। कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हैं। यात्री परेशान हैं। भारी संख्या में बड़ा स्टेशन पर रेल पुलिस तैनात है। प्रदर्शनकारी सुबह से ही पटरियों पर आ गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे क्रियाअनुष्ठाना कमेटी (आरकेसी) के नेतृत्व में यह बंद बुलाया गया है। बंद के समर्थन में लोग बैनर पोस्टर लेकर पटरियों पर बैठ गए
बंद के कारण कई रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनें खड़ी हैं।कई ट्रेनों को रद्द करने की भी खबर आ रही है और कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है कई ट्रेनों को शर्ट टर्मिनेट किया गया है
खबर लिखे जाने तक 13287 दुरंतो टाटानगर में खड़ी है। उत्कल एक्सप्रेस को चक्रधरपुर तक भेजा गया है इस्पात एक्सप्रेस को राउरकेला तक भेजा गया है अहमदाबाद डाउन ट्रेन को झाड़सुगुड़ा में खड़ा किया गया है।

रद्द ट्रेनों की सूची

08167 राउरकेला झाड़सुगुड़ा मेमो पैसेंजर स्पेशल

08168 झाड़सुगुड़ा राउरकेला मेमो पैसेंजर स्पेशल

18175 हटिया झाड़सुगुड़ा मेमू

18176 झारसुगुड़ा हटिया मेमू

18125 राउरकेला पूरी एक्सप्रेस

22840 भुवनेश्वर राउरकेला एक्सप्रेस

18451 हटिया पुरी एक्सप्रेस

22839 राउरकिला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस बामरा से उसको टर्मिनेट कर दिया गया।

18452 पुरी हटिया एक्सप्रेस धारुडीह से टर्मिनेट किया गया।

जहां-तहां कंट्रोल की गई ट्रेनें

इसके अलावा 22839 राउरकेला भुनेश्वर एक्सप्रेस को टांगर मुंडा में कंट्रोल किया गया

18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस को राजगांगपुर में कंट्रोल किया गया

12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस को राउरकेला में

18477 पुरी ynrk उत्कल एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में

13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस को टाटा में

12262 हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल दुरंतो को खड़कपुर में

12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस को झाड़सुगुड़ा में

18638 बेंगलुरु कैंट हटिया एक्सप्रेस को झाड़सुगुड़ा में कंट्रोल किए जाने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!